02.06.2023
समिति के कल्याण केंद्र-NPL में आयोजित खेल परीक्षण शिविर में दिल्ली पुलिस परिवार के 29 बच्चों का चयन क्रिकेट के खेल में श्री सचिन अग्रवाल के मार्गदर्शन से हुआ। निशानेबाज़ी में भी बच्चों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया जिसका निरीक्षण श्री आयशा फलक व फलक शेर आलम द्वारा किया गया।खेल परीक्षण शिविर के दौरान अपने मेहनत,रुचि,लग्न का परिचय देते हुए पुलिस परिवार के 30 बच्चों ने कबड्डी व 19 बच्चों ने वॉलीबॉल टीम में अपनी जगह बनायी।खेल विशेषज्ञ श्री मोहित व श्री पुलकित त्यागी ने बच्चों को अपने प्रदर्शन को बेहतरीन बनाने हेतु उनका मार्गदर्शन किया |