03.06.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति दिल्ली पुलिस परिवारों की आकांक्षाओं की प्रतीक है व समर कैम्प 2023,आयोजित करने के पीछे,अध्यक्षा महोदया का लक्ष्य – सबका विकास, सबको नई ऊर्जा व नई मजबूती प्रदान करना था।महोदया ने सभी को उत्साह के साथ इस summer camp को सफल बनाने के लिए बधाई दी।सभी कल्याण केंद्रों पर दिल्ली पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा सीखी गयी अलग अलग कलाओं का भव्य प्रदर्शन किया गया।प्रशिक्षकों को उनके योगदान के लिए टीम लीडर्ज़ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।PFWS आशा करता है कि आप सभी ने summer camp के माध्यम से अपनी रुचि को समझा व प्रतिभा को निखारा हैlPFWS-कल्याण केंद्रों पर summer camp 2023 के समापन समारोह का आयोजन किया गया।समिति अध्यक्षा,श्रीमती रितु अरोरा जी ने अपने वीडिओ संदेश में सभी के उज्ज्वल भविष्य व summer camp में सीखी गयी कलाओं के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।