05 जनवरी 2026
अध्यक्षा पुलिस पारिवार कल्याण समिति , श्रीमती रचना गोलचा द्वारा मॉडल टाउन स्थित Sutr–Embroidery Centre का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ, समूह नायिकाएँ तथा पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अध्यक्षा महोदया ने दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि Sutr–Embroidery Centre महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि यह केंद्र महिलाओं को कढ़ाई जैसे कौशल में दक्ष बनाकर उनकी रचनात्मक प्रतिभा को स्वरोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
इस केंद्र के माध्यम से पुलिस परिवारों की महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।













