26.07.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति, दिल्ली पुलिस को GMR द्वारा 2 इलेक्ट्रिक कार व 3 इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा , समिति की वरिष्ठ सदस्या, शडॉक्टर कुल्विंदर हूड़ा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, IGI, सुश्री उषा रंगनानी,टीम लीडर व समिति सचिव, उपायुक्त श्री मयंक बंसल उपस्थित रहे| अध्यक्षा महोदया ने श्री के नारायण राव,उप प्रबंध निदेशक, GMR ग्रुप को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। सभी पुलिस परिवारों ने समिति के इस कदम को सराहा।