28.03.2025
PFWS,मिशन ओलंपिक्स-वार्षिक खेल समापन समारोह का आयोजन, स्पोर्ट्स ग्राउंड,न्यू पुलिस लाईनस, kingsway camp में किया गया।
जहाँ माननीय आयुक्त पुलिस/दिल्ली , श्री संजय अरोरा सर, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में, wrestling में ओलंपिक पदक विजेता, श्री रवि kumar दहिया जी व International Wrestler, सुश्री सरिता मोर जी उपस्थित रहीं।समारोह में समिति अध्यक्षा,श्रीमती रितु अरोरा जी, समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ,समूह नायिकाएँ,दिल्ली पुलिस अधिकारिगण व दिल्ली पुलिस परिवार सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मिशन ओलम्पिक्स के खिलाड़ियों ने मार्च-पास्ट के माध्यम से करी जहां सभी 9 खेलों के अन्तर्गत, दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों ने धैर्य व संकल्प का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया,सुरक्षा का अभेद्य कवच -श्वान दस्ता और नारी शक्ति,नारी भक्ति-महिला पाइप बैंड ने भी इस मार्च पास्ट में भाग लेकर एक साथ कदम ताल और लयबद्ध सुरों से वातावरण को सुशोभित किया।श्रीमती रितु अरोरा जी ने अपने आशीर्वचन के साथ सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
17-19 मार्च तक आयोजित होने वाले 9 खेलों के अन्तर्गत खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित कर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया।
साथ-साथ गत वर्ष PFWS-Mission Olympics के अन्तर्गत प्रशिक्षण लेने वाले दिल्ली पुलिस परिवार के खिलाड़ियों को अलग अलग खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर 46 पदक जीतने के लिए बधाई दी ।श्री रवि कुमार दाहिया जी व सुश्री सरिता मोर जी ने अपने जीवन और खेल से संबंधित अनुभवों से सभी खिलाड़ियों को समझाया कि बाधा को पार करने वाले ही जीत प्राप्त करते हैं।
मुख्य अतिथि महोदय, श्री संजय अरोरा सर ने अपनी उपस्थिति से और अपने आशीर्वचन के साथ सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने और देश और अपने परिवार का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। सम्मान समारोह में माननीय मुख्य अतिथि, श्री संजय अरोरा सर का अभिवादन एक स्मृति चिह्न के साथ किया गया।उनकी उपस्थिति से सभी का मनोबल बढ़ाया। विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न व पुलिस परिवार द्वारा बनाये गये उत्पाद भेंट कर उनका अभिवादन और कार्यक्रम में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु धन्यवाद किया गया।
IOC व ONGC से उपस्थित श्री कपिल भट्ट और श्री V. P Singh को स्मृति चिन्ह व उत्पाद भेंट कर उनके सहयोग के लिए उन्हे धन्यवाद किया गया।
अंत में हवा में ग़ुब्बारे उड़ाकर सभी खिलाड़ियों को खेल में ऊँचाइयाँ प्राप्त हो ऐसी कामना सभी के द्वारा करी गई।