PFWS की एक पहल PEDAL PFWS-“A mission to promote pollution free delhi” थीम पर सभी कल्याण केंद्रों पर साइकल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता को शारीरिक शिक्षा, बीमारी को रोकने के साधन के रूप में साइकिल के उपयोग पर जोर देने के लिए यह प्रयास किया गया । कल्याण केंद्रों पर समूह नायिकाओं ने World Bicycle Day पर दिल्ली व विश्व को प्रदूषण मुक्त रखने हेतू साइकिल को यातायात के रूप में इस्तेमाल करने व विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारे ग्रह पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया प्रतियोगिता ६ उम्र के वर्गों के लिए आयोजित की गई,जिसमें पुलिस परिवार के सभी उम्र के सदस्यों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।पृथ्वी पर साफ पर्यावरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने के उद्देश्य से विजेताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया