अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-२०१९ का पुलिस परिवार कल्याण समिति (PFWS ) द्वारा भव्य आयोजन
पुलिस परिवार कल्याण समिति (PFWS) दवारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का २१ जून २०१९ को भव्य आयोजन किया गया । समिति की अध्यक्षा श्रीमती सूचना पटनायक के द्वारा इस अवसर पर एक योग एवं आयुर्वेद पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नई पुलिस लाइंस, दिल्ली के निवासियों के साथ-साथ PFWS के बच्चे जो स्पोर्ट्स में आगे बढ़ रहे है ने भी बढचढ कर भाग लिया । इंस्पेक्टर/ योग सत्यवीर सिंह नौलखा ने योग के सन्दर्भ में जानकारी के साथ-साथ सभी को योगाभ्यास कराया । योग कार्यक्रम के बाद डॉक्टर धर व डॉक्टर इंदु शर्मा ने योग व आयुर्वेद विषय पर चर्चा की । इस चर्चा में डॉक्टर धर व डॉक्टर इंदु शर्मा ने बताया की किस प्रकार से योग हमारे जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी है और साथ ही किस प्रकार से नियमित योगाभ्यास के द्वारा हम बीमारियों को दूर रख सकते है । उन्होंने बताया कि आज के बदलते वातावरण में हमारी दिनचर्या व खानपान किस प्रकार से होनी चाहिए । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था PFWS के बच्चे जो स्पोर्ट्स में आगे बढ़ रहे । डॉक्टर धर व डॉक्टर इंदु शर्मा ने उनकी दिनचर्या व खान-पान को धयान में रख कर बच्चो से लम्बी वार्ता की व सभी बच्चो को जागरूक किया । डॉक्टर धर व डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी बच्चों के प्रश्नों के जवाब भी दिए ।