19.02.2025
समिति द्वारा पुलिस परिवारों हेतु ‘Giggles,gags and good times event’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी, पुलिस अधिकारिगण व दिल्ली पुलिस परिवार मौजूद थे। इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेने के लिए video conferencing के माध्यम से सभी ज़िला और इकाइयों के पुलिसकर्मी जुड़े थे। साथ-साथ इस हंसी के सफ़र में, जिसकी मंजिल है fun. Laughter and बहुत सारी मस्ती थी ,उसका सीधा प्रसारण समिति के youtube channel और facebook page के माध्यम से भी किया गया।
Stand up comedian, Aashish Solanki जी ने अपने हंसी के फ़व्वारों से सभी को हंसने और अपनी ज़िंदगी के लम्हों का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री रवीन्द्र सिंह जी को अपने बेटे, आशीष के सपनों को उड़ान देने के लिए, अध्यक्षा महोदय ने उन्हें सराहना स्वरूप एक उपहार दिया। साथ ही आशीष सोलंकी का अभिवादन एक स्मृति चिन्ह और तरुणवृक्ष के साथ किया।सभी दिल्ली पुलिस परिवारों ने इस event का भरपूर आनंद लिया और समिति का इस आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।