logo

011-23974427

presidentpfws@gmail.com

officepfwsmtc@gmail.com

(PFWS) Delhi 5, Rajpur

Road, Delhi - 110054

10:00 - 18:00

Monday to Friday

logo

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

First Commissionerate Parade

Delhi Police आयुक्त प्रणाली दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री विनय कुमार सक्सेना Lt Gov Delhiने CP DelhiPfws Presidentके साथ PFWS स्टॉल का अवलोकन किया जहां पुलिस परिवार की महिलाओं की रचनात्मकता व आत्मनिर्भरता को दर्शाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया lसमिति द्वारा विश्व साइकल,पर्यावरण,रक्तदाता,योग दिवस जैसे महतवपूर्ण दिवस के प्रति जागरूकता फैलाने से लेकर delhi police परिवारों के लिए ग्रीष्मकालीन अवधि में रचनात्मक कलाओं वाली गतिविधियों व #PFWS के स्वर्णिम सफ़र को दर्शाती त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन Lt Gov Delhiद्वारा किया गया ।ध्वज एक विचार,एक आदर्श का प्रतिनिधित्व करता है।।इसी सोच के साथ Pfws Presidentश्रीमती अनु अस्थाना ने समिति में कार्यरत Delhi Policeपरिवारों की महिलाओं की कर्मठ मनोदृष्टि, सशक्तिकरण व आत्म निर्भरता को सम्मानित करने के लिए ध्वज की पहल की जिसका Lt Gov Delhiद्वारा प्रक्षेपण किया गयाDelhi Policeमें आयुक्त प्रणाली दिवस की 44वीं वर्षगांठ पर पहली बार दिल्ली पुलिस की बहुआयामी शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हुए एक अदभुत परेड का आयोजन न्यू पुलिस लाइंस किंग्सवे कैंप में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विनय कुमार सक्सेना Lt Gov Delhi उपस्थित रहेप्रथम आयुक्त प्रणाली दिवस परेड में 6 कंपनी व 19 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया और Delhi Police परिवारों ने पुलिस परिवार कल्याण समिति की विकास यात्रा का प्रतिनिधित्व करते हुए एक साथ एक धुन पर कदम ताल के साथ अपनी परेड से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए परेड में प्रथम स्थान प्राप्त कियाl