07.06.2024
समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने दिल्ली पुलिस l परिवार की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु कल्याण केंद्र मालवीय नगर व न्यू पुलिस लाइन में Driving simulator centre,2-wheeler व 4 wheeler चालन का उद्घाटन किया।समिति की वरिष्ठ सदस्य व समूह व नायिका भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। पुलिस परिवारों ने समिति के इस कदम को सराहा और अध्यक्षा महोदय को धन्यवाद किया।जो अध्यक्षा महोदया ने सभी पुलिस परिवार महिलाओं को दुई-पहिया एवं चार-पहिया वाहन चलाना सीखना और आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षा महोदया ने सभी महिलाओं के साथ वार्तालाप किया जहां महिलाओं ने बताया कि यह कदम उनके जीवन को एक नई दिशा देगा|