19.12.2024
समिति के कल्याण केंद्र मॉडल टॉउन में क्रिसमस का भव्य समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने मोमबत्तियाँ प्रज्वलित करके करी। इस अवसर पर कल्याण केंद्र नायिका श्रीमती निशु जी व समिति की अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत यीशु मसीह के जन्म को लघु नाटिका व नृत्य के रूप में स्मरण करके किया गया। जो पुलिस परिवार की महिलाओं ने उत्सव को उल्लास के साथ नृत्य प्रस्तुत करके व बच्चों ने भी समूह नृत्य के रूप में मनाया। मॉडल टॉउन के ही पुलिस परिवार सदस्य अमन ने अपने संगीत के माध्यम से ईश्वर, जीसस,रब,अल्लाह को याद किया। केरल के प्रसिद्ध नृत्य तिरुवातिरकली नृत्य करके केरल की संस्कृति से सबको अवगत कराया। अध्यक्षा महोदया ने सभी पुलिस परिवारों से वार्तालाप करी और उनके प्रयासों और प्रस्तुतियों को सराहा। महोदया ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन उपहारों व प्रशस्ति पत्र के साथ किया।