18.01.2025
समिति के सभी कल्याण केंद्रों से दिल्ली पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए भारत दर्शन पार्क, पंजाबी बाग में भ्रमण का आयोजन समिति द्वारा किया गया।भारत दर्शन पार्क में अपशिष्ट पदार्थों से भारत के दर्शनीय स्थलों व स्मारकों की प्रतिकृतियों को देखकर सभी पुलिस परिवार मन्त्रमुग्ध हो गये। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी भी वहाँ उपस्थित रही व सभी पुलिस परिवारों से वार्तालाप किया जहां सभी पुलिस परिवारों ने समिति और अध्यक्षा महोदया जी का इस भ्रमण को आयोजित करने हेतु धन्यवाद किया। समिति की अन्य सदस्याएँ भी भारत दर्शन पार्क में उपस्थित रहीं।सभी ने भ्रमण आयोजन का आनंद लिया।


