31.10.2025
दिनांक 31 अक्तूबर 2025 को पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा ने कल्याण केंद्र, पीतमपुरा का दौरा किया। इस अवसर पर समिति की सदस्याएँ, दिल्ली पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी सभी ने सराहना की। महोदया ने केंद्र में चल रहे मसाला एवं साबुन निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा इस कार्य में संलग्न महिलाओं से संवाद किया।अपने संबोधन में महोदया ने महिलाओं के परिश्रम और आत्मनिर्भरता की प्रशंसा करते हुए उन्हें समिति की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने परिवारों के विचारों और सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना।कार्यक्रम का समापन समूह नायिका श्रीमती स्मृति अंबस्था द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।













