16.09.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा महोदया के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह उनके समिति की अध्यक्षा के रूप में सफल 3 वर्षों के कार्यकाल की पूर्णता पर आयोजित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर समिति की वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा महोदया, समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, समूह नायिकाएं, पुलिस अधिकारीगण, सम्मानित अतिथि तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के सदस्यों ने नृत्य और गीतों के माध्यम से श्रीमती रितु अरोरा महोदया के प्रति अपने भाव और स्मृतियाँ साझा कीं| समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा व अन्य सदस्याओं ने शब्दों के माध्यम से रितु अरोरा महोदया के साथ बिताए तीन वर्षों के स्मरणीय सफर को साझा किया और अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। इस अवसर पर समिति की ओर से पूर्व अध्यक्षा महोदया का स्मृति चिन्ह एवं पुलिस परिवारों द्वारा बनाए गए उत्पाद भेंट कर अभिनंदन किया गया। श्रीमती रितु अरोरा महोदया ने भी मंच से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और समिति के साथ बिताए अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए|