10.09.2025
समिति अध्यक्षा , श्रीमती रचना गोलचा ने कल्याण केंद्र, न्यू पुलिस लाइंस का दौरा किया| कल्याण केंद्र में मोमबत्तियों बनाकर खुद को आत्मनिर्भर व आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने वाली पुलिस परिवार की महिलाओं के साथ तथा पुलिस परिवारों की अन्य उपस्थित महिलाओं के साथ अध्यक्षा महोदया ने संवाद किया और सभी महिलाओं को समिति द्वारा संचालित गतिविधियों में अपनी सहभागिता बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया | महोदया ने “Lavanya” सौन्दर्य केंद्र का भी दौरा किया| समूह नायिका, श्रीमती ममता गुप्ता ने कल्याण केंद्र में होने वाली सभी गतिविधियों से अध्यक्षा महोदया को अवगत कराया|