05.09.2025
अध्यक्षा पुलिस परिवार कल्याण समिति, श्रीमती रचना गोलचा महोदया ने स्मिता-थेरेपी केंद्र का दौरा किया। महोदया ने ‘स्मिता’ में थेरेपी की सुविधा ग्रहण कर रहे बच्चों से वार्तालाप की साथ ही उनके अभिभावकों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। महोदया ने speech Therapy, occupational Therapy व Physiotherapy के सभी 6 थेरापिस्ट से बात करके बच्चों को प्रदान की जाने वाली थेरेपी और उनकी सुधार प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।