28.08.2025
Smt. Rachna Golchha ने आज Police Families Welfare Society (PFWS) की अध्यक्षा का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारी, टीम लीडर्स, वरिष्ठ दिल्ली पुलिस अधिकारी, दिल्ली पुलिस परिवार के सदस्य तथा PFWS के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Smt. Golchha ने PFWS की सभी पहल को और सशक्त बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा सभी को मिलकर पुलिस परिवारों के कल्याण और सोसाइटी की निरंतर प्रगति हेतु कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।