03.04.2025
PFWSद्वारा पुलिस परिवार “Healthy Liver, Healthy Life” सत्र का आयोजन, Adarsh Auditorium, PHQ में किया गया। माननीय आयुक्त पुलिस,श्री संजय अरोरा सर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिगण, समिति सदस्याएँ व दिल्ली पुलिस परिवार सदस्य सभागार में उपस्थित रहे। सत्र का सीधा प्रसारण PFWS,youtube channel व Facebook page द्वारा किया गया। साथ ही सभी ज़िलों,इकाइयों और DPA से पुलिसकर्मियों ने Video conferencing के माध्यम से सत्र का लाभ लिया। अतिथि वक्ता,Dr. Shiv kumar Sarin ने लिवर संबंधित रोगों,निदान और उपचार के बारे में सभी के साथ अपना ज्ञान साझा किया। पुलिस परिवार सदस्यों व पुलिसकर्मियों ने अतिथि वक्ता से अपने प्रश्न पूछे।अध्यक्षा महोदय जी ने अतिथि वक्ता का अभिवादन एक स्मृति चिन्ह और दिल्ली पुलिस परिवार द्वारा बनाये गये उत्पाद के साथ किया। 400 अधिक पुलिस परिवार सदस्यों ने इस सत्र का लाभ लिया और इस सत्र के आयोजन के लिए समिति का धन्यवाद किया।