logo

011-23974427

presidentpfws@gmail.com

officepfwsmtc@gmail.com

(PFWS) Delhi 5, Rajpur

Road, Delhi - 110054

10:00 - 18:00

Monday to Friday

logo

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

स्मिता -थेरेपी केंद्र की प्रथम वर्षगाँठ समारोह

31.01.2025

समिति ने ‘स्मिता’-थेरेपी केंद्र की प्रथम वर्षगाँठ का समारोह मालवीय नगर पुलिस कॉलोनी के सामुदायिक भवन व स्मिता केंद्र में मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीया,श्रीमती सोनल शाह जी,प्रख्यात शिक्षाविद एवम् समाजसेविका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।माननीया मुख्य अतिथि महोदया जी ने समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी के साथ केंद्र का दौरा किया व therapist से मिलकर विशिष्ट बच्चों की therapies के बारे में जाना।मुख्य अतिथि महोदया जी ने सभी बच्ची को उपहार भेंट किए।
मालवीय नगर, सामुदायिक भवन में सभागार को स्वागत वक्तव्य के साथ अध्यक्षा महोदया जी ने संबोधित किया।इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारिगण,वरिष्ठ सदस्यां, समिति की समूह नायिकाएँ,भी उपस्थित रहीं।विशिष्ट बच्चों ने नृत्य और गायन के साथ सुंदर प्रस्तुतियों दी।उनके अभिभावकों ने अपने संघर्ष और बच्चों में हुए सुधार के अनुभवों को साझा किया। 9 विशिष्ट बच्चों को श्री,सुशील गुप्ता जी,महाप्रबंधक,सेवा भारती ने सहायक उपकरण भेंट किए जो श्री सुशील गुप्ता जी को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।
NGO,sahyogcare4U के साथ समिति ने समझौता ज्ञापन का आदान प्रदान किया जिसके तहत NGO ने BSESके साथ मिलकर सभी थेरापिस्ट व MTS स्टाफ का वेतन १ वर्ष तक प्रदान करने की पहल की। BSES के अधिकारियों श्री अमल सिन्हा जी वे श्री दीपक शंकर जी को इस मानवीय पहल के लिए मुख्य अतिथि महोदया जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही sahyogcare4U के संस्थापक श्री शेखर महाजन जी को भी सम्मानित किया। समिति के सभी केंद्रों पर Pratham Foundation trust व IACT Edu. Pvt ltd ने अंग्रेज़ी के पाठ्यक्रम आयोजित करने का समझौता ज्ञापन का समिति के साथ आदान प्रदान किया।
श्री अंशुल पंडित जी को इस पहल के लिए स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। स्मिता-केंद्र के सभी थेरापिस्ट को भी स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र व स्टाफ को प्रशंसा पत्र वितरित किए गए।मुख्य अतिथि महोदय जी ने SMITA केंद्र में सभी के कार्य को सराहा और बच्चों में हुए सुधार को देखते हुए इसे एक प्रेरणादायक संदेश बताया।