हर भारतीय के लिए राष्ट्रीय ध्वज उसका मान और प्रतिष्ठा है। तीन रंग में पिरोए गए हमारे राष्ट्रीय ध्वज को आज़ादी के अमृत महोत्सव व 76वे स्वतंत्रता दिवस पर PFWS के सभी कल्याण केंद्रों पर जय भारती,वन्दे मातरम,जय भारत के नारों व देशभक्ति की भावना के साथ ध्वजारोहण किया गया। केंद्र नायिकाओं व पुलिस परिवारों ने इसमे उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया व विभिन्न स्वतन्त्रता सेनानियों के वेश मे अपने भाव भी प्रस्तुत किए। अध्यक्षा महोदया ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें प्रेषित की।