12.09.2025
कल्याण केंद्र मॉडल टाउन में आगामी हिन्दी दिवस 14.09.2025 के अवसर पर हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने और उसके प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| समिति अध्यक्षा, श्रीमती रचना गोलचा महोदया, समिति की वरिष्ठ सदस्याएं, कल्याण केंद्र समूह नायिका, श्रीमती निशु व दिल्ली पुलिस के अधिकारीगण भी इस समारोह में उपस्थित रहे| समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पुलिस परिवार सदस्यों ने हिन्दी कविताएँ, हिंदी मुहावरे संवाद आदि प्रस्तुत किए| हिन्दी दिवस प्रतियोगिता में दिल्ली पुलिस परिवार के विजेता बच्चों को अध्यक्षा महोदया ने प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया| अध्यक्षा महोदया ने सभी पुलिस परिजनों से संवाद किया व समिति द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। महोदया ने कौशल केंद्र व आचार केंद्र का भी दौरा कर वहाँ पर बनने वाले उत्पादों के बारे जानकारी प्राप्त की और उन्हें बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए |