7 .01. 2026
पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलछा की पहल के अंतर्गत दिल्ली पुलिस परिवारों के लिए सुंदर नर्सरी का आनंददायक एवं ज्ञानवर्धक भ्रमण आयोजित किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य परिवारों को व्यस्त दिनचर्या से अवकाश देना तथा उन्हें प्रकृति, इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना था। इस अवसर पर अध्यक्षा महोदया ने परिवारजनों से आत्मीय संवाद किया। समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ एवं समूह नायिकाएँ भी उपस्थित रहीं। यह भ्रमण सभी प्रतिभागियों के लिए सुखद, प्रेरक एवं स्मरणीय अनुभव रहा |









