4.12.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति ने Lakme India के सहयोग से दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए एक विशेष styling एवं grooming workshop का आयोजन कल्याण केंद्र – अहाता किदारा में किया। इस सत्र में महिलाओं ने बड़े उत्साह और उत्सुकता के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा, श्रीमती रचना गोलचा ने कल्याण केंद्र का दौरा किया तथा Lakme India से आई टीम को तरूणवृक्ष भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
महोदया ने दिल्ली पुलिस की महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें कल्याण केंद्र में निर्मित होने वाले उत्पादों के निर्माण में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया, साथ ही स्वयं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी के सुझावों को भी ध्यानपूर्वक सुना।
कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियाँ दीं। समिति की सदस्याएँ एवं दिल्ली पुलिस के अधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।















