10.1.2025
समिति के कल्याण केंद्र पीतमपुरा में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। जहां समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं साथ ही केंद्र नायिका श्रीमती स्मृति सिन्हा जी व समिति की अन्य वरिष्ठ सदस्याएँ व समूह नायिकाएँ भी उपस्थित रहीं।
पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने लोहड़ी के शुभ पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सभी परिवारों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
अध्यक्षा महोदया जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व एक छोटा सा उपहार देकर सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दी। साथ ही पुलिस परिवारों के साथ वार्तालाप कर उनके सुझाव सुनें। लोहड़ी के शुभ पर्व पर लोहड़ी की ज्वाला को प्रज्ज्वलित कर अध्यक्षा महोदया जी व सभी ने आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएँ दी।