14.02.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति द्वारा प्राकृतिक कल्याण से संबंधित सत्र का आयोजन, दिल्ली पुलिस मुख्यालय, आदर्श सभागार में किया गया। सत्र में समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ, पुलिस अधिकारिगण भी उपस्थित रहे। अतिथि वक्ता श्रीमती सुपर्णा त्रिखा जी का स्वागत समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने तरुणवृक्ष के साथ किया। सत्र का लाभ लेने के लिए सभागार में दिल्ली पुलिस परिवार सदस्य उपस्थित थे ,साथ ही video conferencing के माध्यम से दिल्ली पुलिस अकादमी, द्वारिका, वज़ीराबाद व झरोड़ा कलान से महिला पुलिसकर्मी जुड़ी थी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समिति के youtube channel व facebook page के माध्यम से भी किया गया।श्रीमती सुपर्णा जी ने प्राकृतिक कल्याण, आयुर्वेद व ध्यान के गहन सिद्धांतों के बारे में सभी के साथ महत्वपूर्ण ज्ञान साझा किया।दिल्ली पुलिस परिवारों ने सत्र से संबंधित प्रश्न अतिथि वक्ता महोदया से पूछे जिनके उन्हें उत्तर प्राप्त हुए। सुपर्णा त्रिखा जी ने सभागार में उपस्थित सभी परिवार सदस्यों से मज़ेदार सवाल पूछे जिनका सटीक जवाब देने वालों को उत्कृष्ट उपहार अतिथि महोदय द्वारा वितरित किए गए। श्रीमती रितु अरोरा जी ने अतिथि वक्ता श्रीमती सुपर्णा त्रिखा जी का अभिनंदन एक स्मृति चिन्ह और पुलिस परिवारों द्वाईए बनाए गए हस्तनिर्मित उत्पाद भेंट कर किया।
सभी पुलिस परिवारों ने बताया कि यह सत्र न केवल उनके शारीरिक स्वास्थ्य को संयोजित करेगा अपितु आत्म-नियंत्रण और मानसिक स्पष्टता की ओर भी प्रेरित करेगा।