19.09.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति द्वारा ‘Malik Radix Healthcare’ के सहयोग से कल्याण केंद्र, न्यू-कोंडली में पुलिस परिवारों के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में Gynaecology & Obstetrics, Internal Medicine, Orthopaedics, Paediatric तथा Dental से संबंधित स्वास्थ्य जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा प्रदान की गई।
इस शिविर का लाभ 100 से अधिक पुलिस परिवारों ने प्राप्त किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा महोदया ने शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों — डॉ. आशीष एवं डॉ. टी.पी.एस. कैथ — को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर महोदया द्वारा कल्याण केंद्र, न्यू-कोंडली का भी दौरा किया गया, जहाँ उन्होंने उपस्थित पुलिस परिवारों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव एवं विचार सुने। अपने संबोधन में अध्यक्षा महोदया ने महिलाओं के स्वास्थ्य की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला|