24.09.2025
दिनांक 24 सितम्बर 2025 को कल्याण केंद्र, विकासपुरी में नवरात्रि एवं दशहरा के पावन अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की माननीय अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ समिति की अन्य सदस्याएँ भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। समारोह में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों द्वारा देवी दुर्गा के नौ रूपों तथा महिला सशक्तिकरण पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें सभी ने अत्यंत सराहा।अध्यक्षा महोदया ने सभागार में उपस्थित पुलिस परिवारों से संवाद स्थापित किया तथा उनके विचारों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कल्याण केंद्र में संचालित सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।