24.12.2025
क्रिसमस के पावन अवसर पर समिति के कल्याण केंद्र, द्वारका में एक भव्य एवं उल्लासपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा, समिति की सदस्याएँ तथा दिल्ली पुलिस के अधिकारीगण गरिमामयी उपस्थिति में शामिल हुए।
कल्याण केंद्र से जुड़े पुलिस परिवारों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को जीवंत बना दिया और उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति की अध्यक्षा ने पुलिस परिवारों की महिलाओं से समिति से सक्रिय रूप से जुड़ने, अपनी प्रतिभाओं को निखारने तथा आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
इसके उपरांत महोदया ने कल्याण केंद्र में क्लच एवं पोटली निर्माण कार्य से जुड़ी पुलिस परिवार की महिलाओं से संवाद किया। उन्होंने उनके कार्य की सराहना करते हुए उनके अनुभवों एवं सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना तथा महिलाओं को स्वरोज़गार के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।


















