logo

011-23974427

presidentpfws@gmail.com

officepfwsmtc@gmail.com

(PFWS) Delhi 5, Rajpur

Road, Delhi - 110054

10:00 - 18:00

Monday to Friday

logo

123 456 789

info@example.com

Goldsmith Hall

New York, NY 90210

07:30 - 19:00

Monday to Friday

दिल्ली पुलिस के 78 वर्षों का गौरवशाली समारोह

16.02.2025

दिनांक 16 फ़रवरी को दिल्ली पुलिस के शौर्य और पराक्रम के ७८ वर्षों का गौरवशाली समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्री नित्यानन्द राय जी ने समिति के प्रयासों का अवलोकन किया।माननीय आयुक्त पुलिस, दिल्ली श्री संजय अरोड़ा जी व अध्यक्ष पुलिस परिवार कल्याण समिति श्रीमती रितु अरोरा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि महोदय ने समिति द्वारा पुलिस परिवारों के सशक्तिकरण हेतु संचालित कंप्यूटर व सिलाई पाठ्यक्रमों को सराहा और पुलिस परिवार के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में simulator 2-wheeler riding व 4-wheeler driving के लिए शुरू किए गए NPL व मालवीय नगर simulator centre की सराहना करी और riding व driving सीखने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।साथ ही बेगमपुर कल्याणकेंद्र में सिखाये जाने वाली 4-wheeler ड्राइविंग जैसे कदम को भी महोदय ने सराहा और driving सीखने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। दिल्ली पुलिस परिवारों के विशिष्ट बच्चों के स्वावलंबन हेतु समर्पित केंद्र स्मिता के सभी ६ थेरापिस्ट से बात कर महोदय ने विशेष बच्चों को प्रदान की जाने वाली थेरेपी के बारे में जाना। समिति के सभी १३ कल्याण केंद्रों में शुरू होने वाले अंग्रेज़ी बोलने के पाठ्यक्रम की महोदय भी सराहना करी| समिति की पहल मिशन ओलंपिक्स के तहत राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदकहासिल करने वाले दिल्ली पुलिस परिवार के विजेताओं से वार्तालाप कर महोदय ने उनका उत्साहविधान किया।
साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘ लावण्या’ और हस्तनिर्मित उत्पाद बनाने का अवदार दिल्ली पुलिस परिवार महिलाओं को प्रदान करके उन्हें आत्मविश्वासी बनाने के लिए महोदय ने समिति को सराहा। समिति अध्यक्षर श्रीमती रितु अरोरा जी व समिति की सभी उपस्थित सदस्याओं ने पुलिस परिवारों के सर्वांगीण विकास के दृढ़ निश्चय के रूप में ग़ुब्बारे हवा में उड़ाये।