आगामी दशहरा और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सभी 14 कल्याण केंद्रों पर बच्चों के लिए विविध सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता तथा देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया।
13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने दशहरा, नवरात्रि, गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती से प्रेरित आकर्षक चित्र बनाए। वहीं, 5 से 12 वर्ष के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका निभाते हुए उनके प्रसिद्ध नारे और देशभक्ति की भावनाओं से भारी कविताएँ सुनाई| यह आयोजन न केवल बच्चों की कला एवं अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने वाला रहा, बल्कि उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।