11.06.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति के सभी 13 कल्याण केंद्रों व एक उप-कल्याण केंद्र में 20.05.2025-11.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में सभी ने कुछ नया सीखकर या अपने हुनर को निखारकर पुलिस परिवार सदस्यों ने अपनी कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सभी प्रशिक्षकों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समूह नायिका अथवा पुलिस अधिकारिगण द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिविर के दौरान हर कला को निपुणता से सीखने और ज्ञान के भंडार को अर्जित करने वाले श्रेष्ठ दो बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी पुलिस परिवार सदस्यों (महिलाओं एवं बच्चों ) ने ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कराने के लिए समिति को ह्रदय से धन्यवाद दिया और शिविर को मनोरंजक और ज्ञानवर्धक बताया।