07.07.2025
पुलिस परिवार कल्याण समिति के तत्वावधान में रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली, खूबसूरत एवं बालाजी एक्शन कैंसर हॉस्पिटल पश्चिम विहार के सहयोग से कल्याण केंद्र हौज खास व मालवीय नगर में कैंसर जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना सिन्हा, टीम लीडर, कल्याण केंद्र हौज खास भी उपस्थित रहीं व श्रीमती सुमिता सिंह व श्रीमती स्नेहल, टीम लीडर, कल्याण केंद्र मालवीय नगर भी उपस्थित रहीं।
डॉक्टरों एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा पुलिस परिवार सदस्यों की विभिन्न जांच की गईं, जिनमें डिजिटल मैमोग्राफी, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, चेस्ट व नी X-रे, सीबीसी एवं ब्लड शुगर की जांच शामिल थी। इस शिविर में डॉ. नितिन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. नैंसी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), रोटेरियन सुनीता गोयल (अध्यक्ष), रोटेरियन सुनीता वर्मा (एजी), रोटेरियन पायल कुमार (क्लब सचिव), रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली खूबसूरत से उपस्थित रहे।
शिविर में पुलिस परिवार के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया एवं अपनी जांच कराई।