19.01.2026
कल्याण केंद्र, ज्योति नगर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समिति की अध्यक्षा श्रीमती रचना गोलचा महोदया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
पुलिस परिवारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षा महोदया ने महिलाओं को समिति से जुड़ने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थित सदस्यों के सुझावों की सराहना की।
इस अवसर पर समिति की सदस्याएँ, दिल्ली पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर “हर पेड़ राष्ट्र के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान का भी शुभारंभ किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का समापन समूह नायिका, कल्याण केंद्र ज्योति नगर, श्रीमती पूर्वा सूर्या द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


















