19.04.2025
समिति ने अपना गौरवशाली 53वाँ स्थापना दिवस, Adarsh Auditorium, PHQ में मनाया। प्रख्यात शिक्षाविद एवं समाजसेविका, श्रीमती संगीता सक्सेना जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी, समिति की पूर्व अध्यक्षाएँ एवं समिति सदस्या,पुलिस अधिकारिगण व पुलिस परिवार इस आयोजन में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ और गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति के साथ की गई। अध्यक्षा महोदय जी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और सभी दिल्ली पुलिस परिवारों को अपने शब्दों से प्रेरित किया।
समिति के कल्याण केंद्र NPL को सर्वश्रेठ कल्याण केंद्र से पुरस्कृत किया गया जहां द्वितीय उप-विजेता कल्याण केंद्र शालीमार बाग और प्रथम उप-विजेता कल्याण केंद्र अहाता किदारा को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि महोदय,श्रीमती संगीता सक्सेना जी ने समिति की वार्षिक पत्रिका कोशिश-एक-आशा के 9 वें संस्करण का विमोचन अपने करकमलों द्वारा किया जहां समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी व पत्रिका संपादिका,डॉक्टर कुलविंदर हूड़ा जी भी उपस्थित रहें। पत्रिका के डिजिटल संस्करण का भी विमोचन किया गया।
समारोह में अतिथि वक्ता, श्री गौर गोपाल दास जी का स्वागत किया गया। गुरुजी ने आत्मचिंतन और आध्यात्मित सत्र से सभी पुलिस परिवारों की जिज्ञासा को शांत किया। समिति अध्यक्षा जी ने अतिथि वक्ता का अभिनंदन एक स्मृति चिन्ह और उत्पाद भेंट करके किया। मुख्य अतिथि महोदय, श्रीमती संगीता सक्सेना जी का अभिनंदन अध्यक्षा महोदय ने स्मृति चिन्ह और दिल्ली पुलिस परिवार द्वारा बनाये गये उत्पाद भेंट करके किया। मुख्य अतिथि महोदया जी ने अपने आशीर्वचन के साथ सभी का मार्गदर्शन किया।
उपायुक्त कल्याण शाखा व समिति सचिव, श्री राजीव रंजन जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सभी पुलिस परिवारों ने समिति के प्रयासों को सराहा।