12.09.2025
आगामी हिन्दी दिवस 14.09.2025 के अवसर पर सभी 14 कल्याण केंद्रों में हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने और उसके उपयोग को और अधिक बढ़ावा देने हेतु हिन्दी भाषा में विभिन्न प्रतियोगिता जैसे कविता, चौपाइयाँ, दोहें, मुहावरें संवाद आदि का आयोजन किया गया| सभी कल्याण केंद्रों के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर भाग लिया| कविता, चौपाइयाँ, दोहे आदि के माध्यम से बच्चों ने अपने भावों को अभिव्यक्त किया| दिल्ली पुलिस परिवार के सभी विजेता बच्चों को मॉडल टाउन कल्याण केंद्र में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह पर अध्यक्षा महोदया द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया|