26.04.2023
दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को उनकी पहचान बनाने के लिए व अपनी मंज़िल की ओर बढ़ने के लिए PFWS द्वारा Womennovator की मदद से “हुनर बनेगा पहचान” नामक एक ऑनलाइन सत्र का आयोजन ,सभी कल्याण केंद्रों पर आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं ने अच्छी भागीदारी दिखायी।समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने विशेष अतिथि, श्रीमती तृप्ति शिंगल सोमानी, CEO &Founder Womennovator का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर व उनके साथ मौजूद श्री विकास जी का स्वागत प्लांटर देकर किया।तृप्ति जी ने महिलाओं को अपने हुनर से अपने लिए एक नयी राह बनाने की प्रेरणापूर्ण बातें बताई। अध्यक्षा महोदया ने अपने सम्बोधन में परिवार की महिलाओं से PFWS द्वारा शुरू की गयी अलग अलग पहल व सत्रों में बढ़कर भाग लेने के लिए कहा और बताया की महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने के लिए और सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा।महिलाओं ने Q&A के द्वारा अपने सवालों के उत्तर पाए।