08-05-2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति की पहल ‘हुनर बनेगा पहचान’ में कल्याण केंद्र मॉडल टाउन मे Womennovator के साथ पहले सत्र का आयोजन कराया गया जहां ५० से भी अधिक दिल्ली पुलिस परिवार की महिलाओं ने सफलता के लिए बुनियादी चीजें सीखकर शुरुआत की । समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती गीता पाठक ने श्रीमती तृप्ति सिंघल सोमानी जी, श्रीमती गुंजन जी व पूरी टीम को प्लांटर के साथ धन्यवाद दिया। टीम लीडर श्रीमती कीशवर अहमद ने सहायक आयुक्त पुलिस व उनकी टीम को धन्यवाद दिया।