05.08.2023
पुलिस परिवार कल्याण समिति के कल्याण केंद्र, ज्योति नगर में दिल्ली पुलिस परिवारों की महिलाओं के हुनर को निखारने वउनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए womennovator के सहयोग से Capacity Building सत्र का आयोजन किया गया।जहां महिलाओं ने आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त की। समिति की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती गीता पाठक भी वहाँ उपस्थित रही। टीम लीडर श्रीमती पूर्वा सूर्या जी ने टीम का धन्यवाद तरुण वृक्ष के साथ किया ।