पुलिस परिवार कल्याण समिति के सभी कल्याण केंद्रों पर सरकार द्वारा चलाए गए “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत सभी दिल्ली पुलिस परिवारों ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाया और आस पास सफ़ाई करके देश को स्वच्छ बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ व स्वच्छ भारत रखने का सकारात्मक संदेश दिया । देश को स्वच्छ बनाने के पथ पर कार्यरत व निरंतर अपनी सेवाएँ देने वाले सफ़ाई कर्मचारियों को कल्याण केंद्रों पर सम्मानित किया गया।समिति आप सभी से निवेदन करती है कि कृपया आप सब भी इनके योगदान को ज़रूर प्रोत्साहित करें,क्यूँकि स्वच्छ देश हम सभी का संकल्प हैं। समिति के सभी कल्याण केंद्रों पर सरकार द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान में सभी दिल्ली पुलिस परिवारों ने अपनी भागीदारी से दर्शाया कि स्वच्छ देश का निर्माण ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।सभी ने स्वच्छता का प्रण लिया |साथ ही मन एवं विचारों की स्वच्छता का भी संकल्प लिया ।कल्याण केंद्रों पर समूह नायिकाएँ भी इस अवसर पर मौजूद रहीं|