10.09.2024
दिनांक 10.09.24 को दिल्ली पुलिस परिवार के विशिष्ट बच्चों के स्वावलंबन हेतु ‘स्मिता-कल्याण केंद्र’ की ‘न्यू विंग’ का उद्घाटन, समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति की सदस्याएँ व उपायुक्त श्री कुमार ज्ञानेश जी मौजूद रहे। अध्यक्षा महोदय जी ने विशिष्ट बच्चों व उनके अभिभावकों से वार्तालाप कर उपचार व प्रगति के बारे में वार्तालाप भी किया। इसके पश्चात अध्यक्षा महोदया ने वृक्षारोपण किया साथ ही विशिष्ट बच्चों ने भी पौधारोपण किया। श्रीमती रितु अरोरा जी ने सभी थेरापिस्ट से वार्तालाप कर उन्हें विशिष्ट बच्चों के स्वावलंबन हेतु अपना बेहतर से बेहतर योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही सभी अभिभावकों को शुभकामनाएँ दी।