संगीत वो लय है,जो बीते समय,पसंदीदा स्थानों, व्यक्तियों या उत्सवों आदि की सभी अच्छी यादों और सकारात्मक विचारों को लाता है। पुलिस परिवार कलयान समिति के सभी कल्याण केंद्रों पर “सुर संगम” का आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों के संगीत के मोहन-सुर की मादकता ने सभी के चित्त को प्रसन्न कर दिया।