PFWS का 52वां स्थापना दिवस- ‘उपान’,आदर्श सभागार, पुलिस मुख्यालय, दिल्ली में मनाया गया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं सामाजसेविका ,श्रीमती संगीता सक्सेना जी ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें दिल्ली पुलिस परिवार के सदस्यों और दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव के छात्रों द्वारा प्रस्तुतियाँ शामिल थी।
पुलिस परिवारों के सदस्यों के लिए समिति द्वारा शुरू की गई विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं और सुविधाओं और उनमें उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रदर्शित करने वाला एक ऑडियो विजुअल प्रदर्शित किया गया।
समिति की वार्षिक पत्रिका- ‘कोशिश-एक-आशा’ का 8वां संस्करण व डिजिटल संस्करण का विमोचन श्रीमती संगीता सक्सेना जी के करकमलों द्वारा किया गया।
समिति ने अलग-अलग संस्थाओं से विशेष व्यक्ति को उनके संस्थागत सहयोग के लिए,स्मिता थेरेपी केंद्र के विशेषज्ञों, DPPS के शिक्षकों व UPSC Civil Service में अपना स्थान बनाने वाले पुलिस परिवार सदस्यों को सम्मानित किया।
समिति ने 3 विजेता कल्याण केंद्रों को सम्मानित किया जो तृतीय स्थान विकासपुरी, द्वितीय स्थान शालीमार बाग व प्रथम स्थान कल्याण केंद्र न्यू पुलिस लाइंस को मिला।
समिति अध्यक्षा, श्रीमती रितु अरोरा जी ने मुख्य अतिथि महोदया का अभिवादन एक स्मृति चिन्ह व पुलिस परिवार महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद भेंट कर किया।
मुख्य अतिथि महोदया ने समिति के प्रयासों को सराहा।