दिल्ली पुलिस परिवार के स्कूल/कालेज के बच्चों हेतु आयोजित कैरियर परामर्श सत्र के बारे में बताया व महिलाओं के लिए VLCC India व Usha stitching के सहयोग से अन्य रोज़गार विकल्पों के बारे में सूचित किया। अध्यक्षा महोदया ने निवासियों के सुझावों को सुना व डिजिटल साक्षरता की महत्ता व प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के बारे में सभी को जागरुक किया। कल्याण केंद्र में NIIT Ltd द्वारा आयोजित कम्प्यूटर कक्षा को सराहा व महोदया ने कल्याण केंद्र पर बन रहे उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाने के सुझाव दिए