“समिति अध्यक्षा महोदया का हौज खास कल्याण केंद्र का दौरा”
समिति अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने कल्याण केंद्र हौज़ ख़ास में अभियार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाए गए पुस्तकालय,कठिन जीवनशैली में खुद को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से बनाए गए व्यायामशाला व दिल्ली पुलिस परिवारों की उच्चतम सेहत के लिए बनाए गए हेल्थ सेंटर को सराहा।अध्यक्षा महोदया ने निवासियों की समस्याओं व सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना व महिलाओं के उत्थान हेतु कम्प्यूटर कक्षा व अन्य विकल्पों के बारे में बताया।कॉलोनी से बाहर बसे दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों को भी कल्याण केंद्र में होने वाली गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।