पुलिस परिवार कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती रितु अरोरा जी ने कल्याण केंद्र NPL का पर्यवेक्षण करते हुए प्रौद्योगिकी विकास की पहल-कम्प्यूटर ज्ञान,देश को प्रतिभाशाली खिलाड़ी देने के मज़बूत इरादे की ओर रखे कदम-मिशन ओलम्पिक,महिलाओं के सौंदर्य को निखारने वाले लावण्या व मोमबत्ती बनाने की कला की प्रशंसा की।अध्यक्षा महोदया ने आवासिकों के साथ परस्पर वार्ता द्वारा उनकी समयाएँ व सुझावों को सुना व दिल्ली पुलिस परिवार सदस्यों के लिए उत्तम सुविधाएँ प्रदान करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिलाओं के लिए डिजिटल साक्षरता,अंग्रेज़ी बोलने के सत्र आयोजन जैसे विचार प्रकट किए।