PFWS ने NGO Sahyog Care के साथ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस “Grow Green-our earth, our habitat ,our home” थीम के साथ उत्साहपूर्वक मनाया। मानव द्वारा अपने हित के लिए निरंतर पृथ्वी के संसाधनों का दोहन करने के कारण होने वाली क्षति को रोकने और पृथ्वी को बचाने के लिए संदेश दिया।
बोनटा पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में -“we have one earth” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जहां डॉ ए के सिंह ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के तरीक़ों बारे में बतायाl बच्चों को तितली पार्क में भ्रमण करवाया गया व औषधिक पौधों के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में पर्यावरण सम्बन्धी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।पूर्व में आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजताओं को पुरस्कृत किया गया।बच्चों ने अपनी चित्रकारी के माध्यम से पर्यावरण के बिगड़ते स्तर व प्रदूषण को दर्शाया
दिल्ली में १०,००० वृक्ष लगाए जाने के विचार को व दिल्ली को स्वच्छ व हरित रखने की इस पहल की सराहना की व लोगों को प्रेरित किया l