03.02.24
PFWS-मिशन ओलम्पिक्स,के वार्षिक खेल समापन समारोह का आयोजन आज NPL क्रीड़ंगन में किया गयाl@ गौतम गंभीर जी माननीय सांसद व पूर्व अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मुख्य अथिति,श्री संजय अरोरा सर,आयुक्त,दिल्ली पुलिस व प्रख्यात निशानेबाज़ श्री जसपाल राणा जी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि व सभी सम्मानित अतिथियों के स्वगर हेतु PFWS टीम,महिला पाइप बैंड व श्वान दल ने परेड तैयार करी।श्रीमती रितु अरोरा जी ने आशीर्वचन के साथ सभी का मार्गदर्शन किया व बताया कि खिलाड़ियों को प्रेरित वि उत्साहित करना आवश्यक है।
समारोह में PFWS के प्रतिभावान खिलाड़ियों द्वारा गत वर्ष में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक अर्जित करने हेतु उन्हें राशि देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।30जनवरी से 1फ़रवरी तक आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिताके विजेताओं को ट्रॉफी व राशि चेक देकर उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री गौतम गंभीर जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया किखिलाड़ियों में खेल भावना और अनुशासन होना आवश्यक है।श्री संजय अरोरा सर ने अपने संभोदन में सभी को प्रोत्साहित किया,विशेष अतिथि,श्री जसपाल राणा जी ने सभी के साथ अपने अनुभव साझा किए।
श्रीमती रितु अरोरा जी ने ONGC से श्रीवी.पी सिंह जी व IOC से मौजूद श्री कैलाश सिंह पाँगते जी का अभिवादन एक स्मृति चिन्ह व भेंट के साथ किया।श्री गौतम गंभीर जी, श्री संजय अरोर सर,श्री श्री जसपाल राणा ji, श्रीमती रितु अरोरा जी ने ग़ुब्बारे हवा में प्रेषित कर सबके विकास की कामना करी।