20.2.24
वसंत पंचमी के पावन अवसर पर पुलिस परिवार कल्याण समिति,कल्याण केंद्र- ज्योति नगर में एक समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य स्तिथि श्रीमती रितु अरोरा जी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।समिति की वरिष्ठ सदस्याएँ व समूह नायिकाएँ भी इस अवसर पर मौजूद रही।
दिल्ली पुलिस परिवार के बच्चो व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से माँ सरस्वती की अर्चना की।
अध्यक्षा, पुलिस परिवार कल्याण समिति ने पुलिस परिवारों के साथ वार्तालाप किया व परिवारों को समिति द्वारा उनके कल्याण केंद्र पर जल्द शुरू होने किए जाने वाले सिलाई-कढ़ाई के कोर्स में भाग लेने के लिए व अंग्रेज़ी बोलने के पाठ्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
समूह नायिका,श्रीमती पूर्वा वैद सूर्या जी ने मुख्य अतिथि महोदया,श्रीमती रितु अरोरा जी को कार्यक्रम में उपस्थित होलर उसकी शोभा बढ़ाने हेतु धन्यवाद दिया।