३० अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर “रन फॉर यूनिटी” का ध्वज समिति के सभी कल्याण केंद्रों से होता हुआ आज मॉडल टाउन पहुंचा जहां पर दल नायिका श्रीमती किश्वर अहमद, ने ध्वज का स्वागत कियाl ध्वज परसों दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर यहां से अपने अंतिम पड़ाव पर समापन के लिए पहुंचेगाl