आज पुलिस परिवार कल्याण समिति का #मिशनओलंपिक #रनफॉरयूनिटी का ध्वज अहाता किदारा कल्याण केंद्र से 17 एमटीसी पहुंचा, जहां पर समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनु अस्थाना ने अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ध्वज का स्वागत किया।ध्वज कल यहाँ से कल्याण केंद्र ज्योति नगर के लिए प्रस्थान करेगा।